आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पैरामिलिट्री पुलिस वल के साथ थाना अध्यक्ष ने किया फ्लैग मार्च
1 min read

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पैरामिलिट्री पुलिस वल के साथ थाना अध्यक्ष ने किया फ्लैग मार्च

रिपोर्ट संजीव व्यास समथर

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज एस के निर्देशन में पैरामिलिट्री पुलिस वल के साथ थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ने कस्बा समथर में अग्गा बाजार, चौपड़ बाजार, पीपरी नई बस्ती, कटरा,टूटागढ़ा नगर में आदि जगह फ्लेग मार्च किया। वहीं नगर भ्रमण करने के साथ उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र ग्राम वरनाया,दतावली,बुढ़ेरा कला ,बुढ़ेरा घाट ,छेवटा,बढ़ोखरी,सजोखरी साकिन, लोहागढ़ आदि गांवों में भी फ्लेग मार्च किया। एवं शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार उप निरीक्षक रामदत्त पाठक,उप निरीक्षक कुलदीप सोनकर, उपस्थित रहे।