शिवालय मंदिर गुरसरांय में भजन संध्या पर झूमकर थिरके श्रोता
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। थाने के सामने शिवालय मंदिर पर जहाँ भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया वही श्री हनुमान जी महाराज की विधि विधान से डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह,थाना प्रभारी इस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी द्वारा भव्य आरती पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया इस दौरान अवस्थी ने कहा कि सभी के कल्याण के लिए प्रभु का दरबार हमेशा खुला हुआ है और हर प्राणी मानव कण-कण में भगवान का स्वरूप है।इसको देखते हुए हर मानव को मानव और जीव जंतु से लेकर सभी की सेवा भाव अपनी जिंदगी में उतारना चाहिए इसके बाद रामलला भजन कमेटी द्वारा भजन संध्या में मंदिर के पुजारी राहुल गौतम,पं कार्तिक पाठक ने वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी एवं सोनम धर्मेंद्र सोनी बल्ले द्वारा करवाया गया। भजन संध्या कमेटी में आयोजक नीरज पाठक,रमन सोनी घुरैया ,बैजनाथ मास्टर,केशव पाठक,अभिनव शास्त्री जी,नीतेश इशू अग्रवाल,सचिन देवलिया,ध्रुव ढोलक,वादक जित्तू आदि में शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान भोले बाबा की महाआरती थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने की।मंच का संचालन मनोज सोनी घुरैया ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह,अखिलेश तिवारी सुट्टा,सार्थक नायक,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर,सन्तोष परिहार मातवाना,शौकिन खान,सागर सोनी,ऋषभ साहू,गोविंद सोलंकी, अरविंद कुमार,विनोद सोनी आदि भक्तगण मौजूद रहे।