देश एवं समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रगतिशील रहे-वंदना पाठक
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नगर के गुराई बाजार स्थित एक शिक्षण संस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं का एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वंदना पाठक रही।एवं विशिष्ट तिथि के रूप में मैत्रेय पाठक उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी ने की ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना पाठक ने कहा कि आज के इस परिवेश में हमें मनुष्यता की ओर अग्रसर होना है ।उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा नारी सशक्तिकरण के तहत आप दृढ़ संकल्पित होने का बीड़ा उठाएं तथा अच्छे परिधान तथा अच्छे परिवेश को धारण करें जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहे तथा सम्मान हो सके ।आप देश एवं समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रगतिशील रहे ,तभी आप सच्चे देशवासी कहलाएंगे ।कार्यक्रम के संयोजक सौरभ द्विवेदी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ वह संस्कारों पर विशेष जोर दे रहे हैं ,जिससे बच्चे सामाजिक बन सकें।अध्यक्षता करते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी ने कहा कि आप शिक्षा के साथ अपने माता-पिता ,गुरुजनों एवं समाज का सम्मान करें ।उन्होंने एक दोहा के माध्यम से बताया कि गुरु कुम्हार की तरह होता है जो बाहर से चोट देकर अंदर से सहारा देने का काम करता है ।इसी प्रकार आप गुरु का सम्मान करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करें तो वह दिन दूर नहीं होगा जब सफलता आपके कदम चूमेगी।
इसके अलावा रानू तिवारी ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के साथ संस्कारों की बात कही।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रवक्ता जय प्रकाश बरसैया ने किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक सौरभ द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत बृजेंद्र कुमार शर्मा ,माहेश्वरी शरण द्विवेदी ,जे जे मिश्रा,सौरभ सोनकिया,पंकज कुशवाहा, रानू तिवारी आदि ने तिलक लगाकर किया।इस मौके पर जय सिंह ठाकुर ,राम जी मोनस, प्रमोद शुक्ला, शिवम अग्रवाल ,धर्मेंद्र सोनी ,सुनील रैकवार, सोनू पटसारिया,चंद्रकांत पाठक ,संदीप कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।
इनका हुआ सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ,डॉ सुकदेव कुमार व्यास, अरुण चतुर्वेदी ,अखिलेश तिवारी सुट्टा,सरजू शरण पाठक ,अखिलेश कुमार तिवारी छिरोरा,सार्थक नायक,कौशल किशोर,सुनील जैन डीकू ,सुनील चौहान, सोम मिश्रा,आशुतोष गोस्वामी ,संदीप श्रीवास्तव आदि का संम्मान किया गया।