श्री जटाशंकर महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व भगवान जटाधारी एवं माता पार्वती का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ
1 min read

श्री जटाशंकर महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व भगवान जटाधारी एवं माता पार्वती का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ बिजावर/बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल “श्री जटाशंकर धाम” में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भगवान भोलेनाथ की बारात, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,जवाबी संकीर्तन में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना जल अभिषेक किया दोपहर 4:00 भगवान भोलेनाथ की बारात चांदा से शुरू होकर जटाशंकर धाम पहुंची जहां विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ का द्वारचार टीका जयमाला भावर विवाह की सभी रस्में में की गई बड़े शंकर जी चौक पर स्थित भगवान भोलेनाथ की 1 वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाआरती में भी सम्मिलित होने का अवसर बड़ी संख्या में जन समुदाय को मिला इस अवसर पर बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया विधायक जी की धर्मपत्नी समाज सेविका श्रीमती रजनी शुक्ला जी विधायक जी के बेटे धनंजय शुक्ला अभिराम बड़ा मलहरा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिह लोधी बिजावर अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी तहसीलदार अभिनव शर्मा, नायक तहसीलदार, एसडीओपी शशांक जैन ,थाना प्रभारी बिजावर जयवंत सिंह काकोड़िया थाना प्रभारी किशनगढ़ राजकुमार तिवारी थाना प्रभारी सटई डाबर ,थाना प्रभारी शाहगढ पांडे जी, जटाशंकर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जटाशंकर ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक कठल जटाशंकर ट्रस्ट कमेटी के सचिव एडवोकेट सुरेंद्र तिवारी , ट्रस्ट कोषाध्यक्ष राकेश धत्ररा सहसचिव अशोक तिवारी कार्य समिति सदस्य उर्मिला तिवारी डॉक्टर सतीश खरे रतिराम उपाध्याय जगन्नाथ दुबे अधीक्षक जेपी खरे सहित ट्रस्ट कमेटी के सभी पदाधिकारी पत्रकार बड़ी संख्या में भोलेनाथ और माता पार्वती के श्रद्धालु जन, बड़ी संख्या में क्षेत्र के आम जन मौजूद रहे
सुशील दिनकर आकाशवाणी एवं टीवी सिंगर संकीर्तन एंड पार्टी प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं साधना सिह आकाशवाणी एवं टीवी सिंगर संकीर्तन एंड पार्टी रायबरेली उत्तर प्रदेश एवं विशेष आकर्षण रिंकू निषाद जागरण पार्टी कानपुर द्वारा जवाबी संकीर्तन कार्यक्रम रात्रि भर चला जहां श्रोताओं ने मंत्र मुक्त होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया