स्वास्थ्य व्यवस्था विकास पथ पर अग्रसर बनाना मेरा लक्ष्य– राजेश शुक्ला
1 min read

स्वास्थ्य व्यवस्था विकास पथ पर अग्रसर बनाना मेरा लक्ष्य– राजेश शुक्ला

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर /शनिवार को बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र सटई आसपास की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की मंशा से 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्य का भूमिपूजन किया। यह अस्पताल एवं 6नग आवासीय भवन 1094.21लाख की लागत से तैयार होगा तथा अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
वैदिक वि​धि विधान से विधायक ने जनसामान्य की मौजूदगी में नवीन अस्पताल की आधार​शिला कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है स्वास्थ्य व्यवस्था विकास पथ पर अग्रसर बनाना मेरा लक्ष्य है, और इसी क्रम में यह अस्पताल बनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बिजावर विधानसभा क्षेत्र सटई के लोगों को सटई में सुविधाएं न मिलने के कारण छतरपुर जाना पड़ता था लेकिन यह अस्पताल तैयार होने के बाद लोगों की समस्या का समाधान सटई में ही होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर,पी,गुप्ता बिजावर अनुभाग के एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आशीष चौरसिया बीपीएम अनीता चंदेल बीसीएम नीलम तिवारी नगर पंचायत सीएमओ संतोष सैनी सटई मंडल अध्यक्ष, सटई नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए गणमान्य जन मौजूद रहे। आम जनता ने विधायक द्वारा बिजावर विधानसभा के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नए अस्पताल के लिए उन्हें साधुवाद दिया।