भूसे की तरह बच्चो को भर कर फर्राटा भरते अवैध स्कूली वाहन
1 min read

भूसे की तरह बच्चो को भर कर फर्राटा भरते अवैध स्कूली वाहन

विनय नगायच उप्र एवं मप्र हैड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन 8299303395

रामपुरा, जालौन।थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर में गुरुवार की सुबह स्कूल वैन की जोर दार टक्कर से गाँव के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।रोजाना की तरह गुरुवार को सुबह मकटौरा में स्थित विद्यालय के बच्चों को रामपुरा से ले जा रही स्कूल वैन की टक्कर से टीहर निवासी कमलेश प्रजापति पुत्र पुनु 40 वर्ष की मौत हो गई। कमलेश के टक्कर लगने के बाद स्कूल वैन का ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्कूल वैन में सवार स्कूली बच्चों के परिजनों को सूचना देकर बच्चों को घर भेज दिया गया। गनीमत ये रही दुर्घटना में वैन में सवार बच्चों के कोई चोटे नहीं आयी छोटे छोटे बच्चे बहुत ही डर गए जिस समय ये दुर्घटना हुई, उस समय मृतक कमलेश अपने घर के बाहर बैठा था सामने से तेज रफ्तार आ रही स्कूल वैन का अचानक संतुलन बिगड़ने से वैन ने सड़क के किनारे सीधी टक्कर कमलेश को मार दी। जिससे कमलेश के सिर में गंभीर चोट आने से खून निकलने लगा तथा मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। गुस्साये लोगो ने रामपुरा गोहन मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर सीओ माधौगढ़ शैलेन्द्र वाजपेयी ने मौके पर पहुँचकर हालातों पर काबू पाते हुए मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। स्कूल वैन को थाने लाकर खड़ी कराई। रामपुरा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। ये कोई मामला नया नहीं हैँ अभी कुछ महीने पूर्व में ही जिले में इस तरह की घटनाये हो चुकी हैँ लेकिन मामला को दबा दिया जाता हैँ और फिर स्कूल प्रबंधन अपने पुराने रवैये पर आ जाते हैँ!