खलार में श्री राम जानकी मन्दिर पर हुआ विशाल भंडारा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। समीपस्थ ग्राम खलार के प्राचीन ऐतिहासिक श्री राम जानकी मन्दिर पर महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां भोले शंकर का भव्य श्रृंगार हुआ वहीं बुन्देली भजनों का गायन और श्री अखण्ड रामायण जो कि लगभग लगातार 10 वर्षों से चल रही है इस संगीतमय रामायण और भोले शंकर के बुंदेलखंडी भजनों के बीच भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचवे को के साथ ग्राम खलार समेत आस पास के कई दर्जनों गांव के लोगों, श्रद्धालुओं ने गीत के साथ जमके ठुमके लगाए और भोले शंकर की भक्ति में लीन हो गए और विशाल भंडारा देर रात एक चलता रहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर के प्रमुख पुजारी सीताराम,संजय शर्मा,नरेंद्र त्रिपाठी,कुलभूषण सिंह प्रधान गब्बर,धमेंद्र सोनी बल्ले,अंश बाबू,गुड्डू यादव,देवेन्द्र यादव,लला यादव,ज्ञान,सहदेव,रघु,चंद्रपाल यादव पूर्व प्रधान,अवधेश,मानवेन्द्र,द्वारका,धर्मेंद्र यादव, अरविंद्र सेन,नेक सिंह,विनय यादव,अशोक,अच्छेलाल,सुरेंद्र,शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।