गुरसरांय पुलिस ने किसी घटना कि फिराक में घूम रहे अवैध असलाह सहित युवक को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। पुलिस कप्तान झांसी राजेश एस द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धर पकड़ महाअभियान के तहत गरौठा सर्किल के डिप्टी एसपी रामवीर सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी की विशेष देख रेख में गुरसरांय पुलिस ने मऊ रोड से सिर्वो को जाने वाली सड़क पर 9 मार्च शनिवार को किसी अपराध की फिराक में असलाह लिए घूम रहे एक अभियुक्त को अभियुक्त के द्वारा किसी घटना करने के पहले उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गुरसरांय पुलिस द्वारा अपने फैलाए खुफिया तंत्र से जब पुलिस को जानकारी मिली कि एक अभियुक्त उक्त जगह पर किसी घटना करने की फिराक में है थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी द्वारा एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह, कांस्टेबल श्याम सुंदर व अशोक कुमार आदि पुलिस को उक्त बताए जगह पर भेजा। जहां पुलिस को देखकर अभियुक्त घनश्याम कोरी पुत्र शोभा कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी आसरा कॉलोनी आसरा रोड थाना गुरसरांय को करीब 20:15 बजे 2 अदद जिंदा कारतूस व 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है इसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 035/2024 धारा 3/25 ए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। बताते चलें इन दिनों जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा छेड़े महाअभियान में गुरसरांय पुलिस काफी सक्रियता से गुरसरांय व ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह एक्शन मूड में है जिसके चलते अवैध शराब कारोबारियों से लेकर अभी तक कई जुए के फड़ पकड़कर जुआरियों पर विधिक कार्यवाही तेजी से की गई है।