प्रथम जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर /माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के मार्गदर्शन में वर्ष 2024 की प्रथम नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित की जा रही है। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 04 मार्च 2024 को सिविल न्यायालय बिजावर से प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती निशा गुप्ता, ने प्रचार रथ को सिविल न्यायालय बिजावर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री रूपेश गुप्ता प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्रीमती चंचल बुंदेल व्यवहार न्यायाधीश, श्री भूपेंद्र गोयल व्यवहार न्यायाधीश, श्री भरतराज शर्मा अध्यक्ष,अधिवक्ता संघ बिजावर, लोक अभियोजक श्री अजय प्रताप सिंह बुंदेला, अधिवक्तागण, न्यायालय स्टॉफ व पक्षकार गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश निशा गुप्ता, ने बताया कि यह प्रचार रथ बिजावर के ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को लोक अदालत के विषय में जानकारी प्रदान करेंगा व लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रेरित करेंगे साथ ही विद्युत प्रकरणों में शासन द्वारा प्रदान की जा रही छूट के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे ताकि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमों का निराकरण कर आगामी लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।