पुलिस थाना प्रांगण में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/छतरपुर जिले के एसपी अमित सांघी के आदेशानुसार जिले के समस्त पुलिस थाना में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी तारतंभ में पुलिस थाना प्रांगण बिजावर में जन संवाद कार्यक्रम बिजावर एसडीओपी शशांक जैन एवं बिजावर थाना प्रभारी जसवंत सिंह काकोडिया के आदेशानुसार आयोजित किया गया यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 बजे तक चला इस कार्यक्रम में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आशीष चौरसिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राघवेंद्र यादव नगर परिषद अधिकारी अशोक साहू नगर के गणमान्य नागरिक ,एडवोकेट, पत्रकार, पार्षद ,व्यापारी, समाजसेवी सहित आमजन मौजूद रहे जन संवाद कार्यक्रम में विधायक, पुलिस ,एसडीएम, नगर परिषद, पत्रकार, समस्त समाज के प्रमुख एवं आमजनो के बीच जन समस्याओं को लेकर सीधा संवाद हुआ समस्याओं का प्रमुख केंद्र बिंदु रहा आवश्यकता से अधिक नगर में अवैध अतिक्रमण, सुलभ शौचालय ,रात्रि पुलिस गश्ती, बस स्टैंड में निर्मित पुलिस चौकी पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी ना रहना ,बस स्टैंड पर अनेक बरसों पुराना अशोक स्तंभ के नजदीक कचरा, नगर के मुख्य मार्गो पर कैमरो का लगाना, व्यापारी वर्ग के साथ बैठक कर रात्रि गस्त( प्राइवेट व्यक्तियों) द्वारा कराना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदेशित अंडे, मछली एवं मीट की दुकानो को मुख मार्गो से हटाकर उचित स्थानो पर लगाना, बस स्टैंड पर सुलभ कांप्लेक्स ,की समस्या डाकखाना चौराहे पर जरूरत से भी ज्यादा अवैध अतिक्रमण डाकखाना पर सुलभ शौचालय, साथ ही देर रात तक शादियों में तेज आवाज बजने वाले डीजे, मैरिज हालों में बजने वाले डीजे आतिशबाजी सार्वजनिक गार्डनो पर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा जैसी प्रमुख समस्याएं सामने आई जिस पर थाना प्रभारी पुलिस एसडीओपी एसडीम में तत्काल कार्यवाही करने आश्वासन दिया कार्यक्रम में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया ने अपने उद्बोधन में कहा ,जन समस्याओं को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव जी ने जन समस्याओं को देखते हुए पूरे प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया इस तरह के जन संवाद कार्यक्रम एक साथ पूरे प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थानो पर एक साथ संचालित होना बहुत ही गौरव की बात है विधायक ने कहा बहुत जल्द बिजावर मैं नवीन बस स्टैंड का निर्माण कॉलेज के पास किया जा रहा है कॉलेज के पास ही क्रिकेट खेल ग्राउंड भी बनाया जावेगा मेला ग्राउंड पर अनेक खेलों के लिए सुसज्जित स्टेडियम निर्माण कार्य जारी है साथ ही कॉलेज में बीएससी बीकॉम के साथ-साथ आईटीआई कॉलेज भी संचालित होने लगे है विधायक ने कहा नगर की प्रमुख समस्या स्वास्थ्य से जुड़ी भी बहुत जल्द समाप्त होने वाली है जिसका शुभारंभ विगत एक माह के अंदर गुलगंज रोड कजंरपुर के नजदीक सर्व सुविधा युक्त सुसज्जित चार मंजिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमारत का भूमि पूजन विगत एक माह के अंदर होने जा रहा है आप सभी भूमि पूजन पर सादर आमंत्रित है विधायक राजेश शुक्ला ने कहा 1 वर्ष के अंदर बिजावर नगर की अधिकांश समस्याएं दूर हो जावेगी उन्होंने कहा आज यह जन संवाद कार्यक्रम पुलिस और आपके बीच का है हम आप तो जन्म जन्मांतर से जन संवाद करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे आप सभी युवा पीढ़ी के साथ-साथ मौजूद आमजन मेरे सभी परिवारजन है आप भी मुझे समय-समय पर प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते रहना मेरा विश्वास रखना मैं और मेरा पूरा परिवार हर समस्या हर सुख दुख में आप सभी के साथ है और आगे भी रहेगा