ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहदुल मुस्लिम (AIMIM) के ६७ वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया
आज दिनांक 02/03/2024 को बुंदेलखंड जोन कार्यालय पर जोन अध्यक्ष सैय्यद सादिक अली की अध्यक्षता मे,,ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहदुल मुस्लिम (AIMIM) के ६७ वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया सादिक अली ने कहा जिस मिशन को लेकर सलारे मिल्लत चले थे उसको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद आली जनाब वेरिष्टर असदुद्दीन उवेसी और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब और मजलिस सभी मुल्क के जिम्मेदार साथियों ने आगे बढ़ाने का काम किया है गरीब मजदूर किसान हमारे दलित भाई और अल्पसंख्यक मजलूमों कि आवाज़ उठाने का काम किया केंद्र की हो या प्रदेश सरकार किसी ने भी इन सबका हक नही दिया आज हम सब इस बात का ऐहेद करते हैं जबतक सबको बराबरी हक न हासिल हो जाए हम सब मिलकर वेलिष्टर साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे इस अवसर पर प्रोफेसर सोहेल अहमद खान ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर शेख अली मोहम्मद कुरैशी संगठन मंत्री/महासचिव नफीस खान बबलू आजाद महानगर अध्यक्ष सैयद अतहर अली नदीम रजा मोहम्मद फुरकान वसीम गाजी शरीफ भाई रशीद बाबा सैयद विकार अली असलम खान के अलावा पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे