अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण कार्यकम संपन्न
झाँसी | मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश के द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केलयुक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया, जिसके क्रम में जनपद झांसी में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनो (मॉडल उचित दर दुकानों) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का ग्राम पंचायत रक्सा, विकासखण्ड बबीना में श्रीमती रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक, श्रीमती रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत एवं हेमन्त परिहार महानगर जिलाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यकम में सुश्री सौम्या अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी झांसी ने अवगत कराया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत उन्हे मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना था जिसके क्रम में जनपद में विकासखण्ड बबीना में 07, विकासखण्ड बडागांव में 08, विकासखण्ड बंगरा 09, विकासखण्ड मऊरानीपुर में 09, विकासखण्ड बामौर में 09, विकासखण्ड चिरगांव में 07, विकासखण्ड गुरसरांय में 15 एवं विकासखण्ड मोंठ में 11 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है।