गुरसरांय में 4 मार्च से होगा भव्य नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ-सतीश चौरसिया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी) ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में नगर गुरसरांय अंजनी चौक मातवाना में भव्य नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा यह जानकारी गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एवं परमानंद कुशवाहा ने दी उन्होंने आगे बताया यज्ञ का संचालन करने हेतु शांतिकुंज हरिद्वार की टोली आवेगी 4 मार्च दोपहर 12:00 से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें माताएं,बहने पीले वस्त्र धारण कर कलश धारण कर कलश यात्रा में चलेगी शाम को संगीत एवं प्रवचन 5 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से देव पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा दोपहर 2:00 बजे से प्रवचन 6 तारीख को प्रातः 8:00 से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार नि:शुल्क कराए जाएंगे शाम को 5:00 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी एवं विशाल दीपक का आयोजन किया जाएगा आगे उन्होंने बताया 7 तारीख को 8:00 से गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार के साथ पूर्णाहुति एवं टोली का विदाई समारोह होगा उन्होंने बताया यज्ञ की तैयारी के लिए गायत्री परिवार के अलावा धार्मिक प्रेमी लगे हुए हैं उन्होंने सभी से आग्रह किया की अधिक से अधिक संख्या में लोग यज्ञ में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य बनाएं एवं आहुतियां प्रदान करें यज्ञ की सफलता के लिए परमानंद कुशवाहा,अवधेश सिंह फौजी, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,जय नारायण मुखिया,विजय दौदेरिया, रमेश साहू,राकेश पस्तोर, रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फौजी,महेंद्र सिंह फौजी,हरिओम कुशवाहा,चंद्रभान साहू,रमेश चंद्र सोनी,रामकुमार कुशवाहा,प्रमोद वर्मा,बृजेश सिंह,पन्नालाल भगत जी,शंकर लाल नामदेव,गौरी विश्वकर्मा,किशोरी नामदेव, लालजी खरे नरोत्तम अग्रवाल, शशि भूषण,राजू, कमलेश विश्वकर्मा महिला मंडल से सुभद्रा विश्वकर्मा,अशोक अग्रवाल, मोहिनी कुशवाहा,कैश काली कुशवाहा,किरण साहू,गोमती कुशवाहा,रश्मि कुशवाहा,पाना देवी,आनंद देवी,दयावती कुशवाहा सहित तमाम लोग लगे हुए हैं व सतीश चौरसिया ने सभी लोगों से यज्ञ में भाग लेने का आग्रह किया।