बेमौसम मूसलाधार तेज बारिश से फसले हुई बर्बाद,आम कारोबारी भी प्रभावित
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। बेमौसम तेज मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से क्षेत्र में फसलों को भारी क्षति होने से जहां एक और किसान मजदूर वर्ग के लोगों में भारी चिंताएं उनकी फसल बर्बादी को लेकर बड़ गयी है वहीं बार-बार मौसम के उतार चड़ाव से आम लोगों को ठंड से लेकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।लेकिन कुदरत की इस मार से बाजार से लेकर किसान और सभी वर्ग के लोगों में उनकी दिनचर्या पर बुरा प्रभाव पड़ा है। बताते चलें क्षेत्र में अधिकांश लोग कृषि आधारित व्यवसाय ही उनका जीवकोपार्जंन का मुख्य स्रोत है। और मटर,मसूर,चना के साथ-साथ गेहूं की जो बड़ी फसले थी वह पूरी तरह बिछ गई है।जिससे किसानों मजदूरों और मध्यम वर्ग के लोगों को इस बैमौसम बरसात से भारी नुकसान हुआ है,क्षेत्र के लोगों ने किसानों की हुई फसले बर्बाद देखते हुए इसकी खेत बार खेत सर्वे कराकर फसल क्षति धनराशि किसानों को शासन से जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग की है।