सीएमओ झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने गुरसरांय,ककरवई क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को परखा
1 min read

सीएमओ झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने गुरसरांय,ककरवई क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 2 मार्च शनिवार को सीएमओ झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने गुरसरांय,बामौर,ककरबई ग्रामीण अंचलों से लेकर समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँचे। जहां पर उन्होंने शासन की मंशा की अनुरूप जनता को शत-प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन के कल्याण हेतु चलाएं जा रहे कार्यक्रमों हेतु विशेष फोकस किया। इस दौरान उनके साथ गुरसरांय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी,बामौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वह सबसे पहले तहसील दिवस होने के बाद गरौठा से सीधे ककरवई पहुंचे।जहाँ वहाँ के क्षेत्र की जनसंख्या से लेकर भौगोलिक स्थिति के बारे में पड़ताल की,सबसे पिछड़े क्षेत्र और झांसी जिले से सबसे दूर ग्रामीण अंचल का क्षेत्र ककरवई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न होने से होने वाली परेशानियों को उन्होंने जाना,बता दे जनता की मांग पर लगातार गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत प्रयासरत है कि ककरवई में जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो जिससे कई दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय का निरीक्षण किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ओपीडी,इमरजेंसी,लेबर रूम एनबीएसयू का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉक्टर अरविंद निरंजन ओपीडी देखते हुए पाए गये।कुल 245 मरीज़ ओपीडी एवं तीन मरीज़ इमरजेंसी वार्ड में,तीन महिलायें जेएसवाई वार्ड में भर्ती पायी गई।सभी पाटलों पर चिकित्सा कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी को जगह चिन्हीकरण कर कॉमन लैब शीघ्र निर्माण करवाने के निर्देश दिये,इस दौरान डॉक्टर देवेंद्र बरया,डॉ सिद्धार्थ रावत,पी.के राव (वरिष्ठ लिपिक),(बीपीएम)सतेंद्र तिवारी,मुकेश सोनी(बैम),शशिकला (नर्स मेंटर),शेरसिंग (एसटीएलएस),अशोक वार्डबॉय,उमा वार्ड आया उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने बताया कि दंत सर्जन के द्वारा दांत सर्जरी का क्रियानुमान शुरू कर दिया गया है।