आलमपुर पुलिस का जन संवाद कार्यक्रम कल
आलमपुर।पुलिस अधीक्षक भिंड असित यादव द्वारा बताया गया मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव के निर्देशानुसार कल 3 मार्च को भिंड जिले के सभी थानों में पुलिस और जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसी क्रम में आलमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक *अनीता मिश्रा* ने जानकारी देते हुए बताया कि आलमपुर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, सरपंच ,जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि आमंत्रित हैं। “पुलिस जनसंवाद” में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये जायेंगे तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया जायेगा। “पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी जायेगी।
*समय* 11:30 AM
स्थान =थाना परिसर
मौसम अनुसार परिवर्तनीय