पूर्व मंत्री प्रदीप जैन पर लिखा गया मुकदमा वापस लिया जाए – सत्येन्द्र पाल
झाँसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ता गाँधी पार्क , कचहरी चैराहा पर धरना पर बैठे। । धरना स्थल पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा की गई । पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के विरूद्ध लिखे गये मुकदमे की निन्दा की गई । धरना स्थल पर सभा के उपरान्त कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रभारी अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर पुनः पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। साथ में ही जिलाधिकारी झाँसी के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर मांग की गई कि पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य के विरोध में कोतवाली झाँसी में लिखा गया मुकद्मा समाप्त किया जाये । राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।
ज्ञापन से पूर्व एकत्रीकरण स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुयेे बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कार्यकताओं से कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अंतिम सांस तक प्रयास किया जायेगा आवाहन किया गया कि वे अपने क्षेत्र में शाम को मशाल लेकर निकलें , जनता को जागरूक करें , कोई साथ में न मिले तो अकेले ही निकलें। । अब इस आन्दोलन को गांव – गांव और गली गली में लेकर जाना पडेगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 व म0प्र0 सरकारों की उपेक्षा के कारण ही बुन्देलखण्ड में गरीबी है।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शीलेन्द्र वर्मा , राष्ट्रीय महासचिव मो0 नईम मंसूरी, छात्र क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष राजू बंशकार, प्रमोद सिंह शेखावत, शिवम हरी आदि ने कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य जरूरी है। प्रधानमंत्री ने वायदा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल शरद प्रताप सिंह एड0, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा , जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा , देवेन्द्र अहिरवार, ज्ञान प्रकाश दुबे एड0 , महेन्द्र सिंह राज सिंह शेखावत, हर किशोर रजक, राम प्रसाद धानुक, राजेन्द्र सिंह चैहान , यशपाल परिहार , जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा , कालीचरन श्रीवास, दुर्गा प्रसाद, शकील अहमद, लोकेन्द्र सिंह परिहार , दीपक सोलंकी, पंकज पाण्डे, श्रीमती मुन्नी अहिरवार, नीतू वर्मा , श्रीमती कुसुम कुशवाहा ,सुनील अहिरवार, अरविन्द सिसोदिया , कीर्ति सिंह राठौर , बी0 के0 वर्मा , भोलाशंकर कुशवाहा, अजय पटैरिया,अखिलेश कुमार, प्रिंस विदुआ, आदि उपस्थित रहे।