1 min read
आसाराम बापू को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग हेतू दिया ज्ञापन
झांसी | महिला उत्थान मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया. जिसमें आशाराम बापू को जोधपुर जेल से जल्द से जल्द रिहाई करने की शासन व प्रशासन से मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया की आसाराम बापू लगभग 11 वर्षों से जेल में बंद है कई बार जमानत अर्जी दाखिल की गई लेकिन आसाराम बापू को जमानत/पैरोल पर कोई राहत नहीं दी गई. सरकार से मांग की गई कि आसाराम बापू ने सनातन धर्म का प्रचार किया लाखों हिंदुओं को धर्मांतरित होने से बचाया, भटके हुए लोगों की घर वापसी करवाई है. ज्ञापन में आसाराम बापू को पेरोल पर रिहा करने कि मांग की गयी.