तालाबों में गंदगी और अतिक्रमण से संक्रमक बीमारियों का बड़ा खतरा,बस स्टैंड न होने के बाद लाखों की अवैध उगाही क्यों ?
1 min read

तालाबों में गंदगी और अतिक्रमण से संक्रमक बीमारियों का बड़ा खतरा,बस स्टैंड न होने के बाद लाखों की अवैध उगाही क्यों ?

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। कस्बे के प्रमुख नगर पालिका के समीप ऐतिहासिक तालाब इन दिनों गंदगी के चलते अपने अस्तित्व को पूरी तरह खोता नजर आ रहा है और तालाब में जो पानी थोड़ा बहुत है उसमें कई जमीं हुई है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा जल संरक्षण और तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार धन का पिटारा खोले हुए है लेकिन गुरसरांय में यह सब कुछ हवा हवाई साबित हो रहा है वहीं अतिक्रमण की चपेट में धनाई तालाब पर न्यायालय से लेकर सरकार के निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है जिसके चलते जबरदस्त बाजार क्षेत्र सहित कई वार्डों का धनाई तालाब न भरने से जल स्तर गिर गया है वहीं धनाई तालाब के बाजार की तरफ तालाब से लेकर घाट और चारों तरफ इतनी गंदगी है जो कचड़े का ढेर अपने में स्वंय बयान कर रहा है जिसका जिंदा उदाहरण यहां रहने वाले आसपास के लोगों को पिछले दिनों डेंगू का शिकार होना पड़ा था और कई लोगों को जान तक गवानी पड़ी थी जिसका उल्लेख बतौर प्रमाण पिछले माहों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वंय किया था बाबजूद इसके समाचार लिखे जानें समय तक यहां पर गंदगी व अतिक्रमण हटाने की दिशा में अधिशाषी अधिकारी से लेकर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिसको लेकर सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों से लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

उ० प्र० में गुरसरांय नगर पालिका में नहीं है बस स्टैंड फिर स्टैंड कर का ठैका कैसे ?

गुरसरांय नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 70-75 लाख रूपए का स्टैंड कर का ठेका उठाया जाता है जबकि यहां पर कोई भी स्थाई/अस्थाई बस स्टैंड नहीं है फिर यह स्टैंड कर के नाम से अवैध उगाही क्यों ? यहां तक कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त फरमान है कि मुख्य सड़कों पर आने जाने वाले वाहनों से वाहन रोककर कोई वसूली करता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है फिर गुरसरांय में गुरसरांय मऊ मार्ग पर डी आर सिंह अस्पताल की लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क और मण्डी गरौठा कॉलेज चौराहे पर वाहनों को रोककर गैर कानूनी ढंग से मन माफिक वसूली बड़े छोटे वाहनों से हो रही है और सरकार के नियम कायदे कानून को यहां पर पूरी तरह दरकिनार कर जो वाहन गुरसरांय से न माल उठाते हैं न उतारते हैं इसी तरह कुछ यात्री वाहन जो गुरसरांय में न सवारी उतारते हैं न बैठाते हैं उनसे भी अवैध वसूली की जाती है और इन मार्गों पर प्रतिदिन एसडीएम से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन जानबूझकर ऐसा अवैध काम करने वालों को कहीं न कहीं सरक्षण दिए हुए है जिससे उत्तर प्रदेश शासन की छवि धूमिल हो रही है। इस सम्बन्ध में गुरसरांय कस्बे व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी झांसी से लेकर प्रदेश सरकार से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।