गुरसरांय ब्लॉक में केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास
1 min read

गुरसरांय ब्लॉक में केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। देश की आजादी मे शहादत दे चुके स्वतंत्रता सेनानियों की यादगार हमेशा स्मरणीय रहे इसको देखते हुए झांसी जिले के विकासखण्ड गुरसरांय में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री जालौन गरौठा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने शहीद स्मारक का सौंदर्यकरण का एक समारोह में शिलान्यास किया। इस संबंध में विकासखण्ड गुरसरांय में 28 फरवरी को ब्लॉक प्रमुख पदमा देवी टीकाराम पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत मौजूद रहे।जिन्होंने विकासखण्ड कार्यालय परिसर में स्थित ओपन जिम एवं पाथवे का शिलान्यास किया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सुनील कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहम्मद हनीफ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विभाग निखिल तिवारी, लेखाकार हेमंत कुमार, एपीओ मनरेगा साहिल सिद्दीकी,ग्रामीण अभियंत्रण अवर अभियंता परवेज खान,अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग देवेंद्र पाल,ललित पटेल,बंटी जैन ठेकेदार,सर्वेश सिंह प्रधान हैवतपुरा,राजू पाठक प्रधान अमली,रणवीर सिंह प्रधान बिजौरा एवं ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।