ओलावृष्टि और वारिस से फसल नष्ट देख रुकी हृदय गति ,फसल बैचकर करनी थी बेटी की शादी
1 min read

ओलावृष्टि और वारिस से फसल नष्ट देख रुकी हृदय गति ,फसल बैचकर करनी थी बेटी की शादी

 झाँसी- आज सुबह से ही झाँसी जिला क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसल को नुकसान हुआ है ।आप को बता दे कि चिरगांव क्षेत्र में भी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। तो वही राजीव शर्मा पुत्र विश्वनाथ निवासी रामनगर रोड चिरगांव झांसी की ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने को देखकर खेत पर ही हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई ।तो वही मृतक के सम्बन्धी महेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की म्रतक का खेत ग्राम फुलखिरिया में है।आज सुबह म्रतक को अवगत कराया की ओलावृष्टि और वारिस के पानी से फसल को नुकसान हो गया।म्रतक को सूचना पाते ही अपने खेत पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने देखा की खेत की फसल में हुआ नुकसान को देखा तो वही अचेत होकर गिर पड़े खेत पर ही कुछ लोगों ने जैसे ही देखा और जिसकी सूचना घर वालों को दी सूचना मिलते ही सभी लोग खेत पर पहुंचे जहां पर राजीव शर्मा अचेत पड़े हुए थे और उन्हें लेकर चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया मेडिकल पहुंचते ही डॉक्टर द्वारा उनका मृत घोषित कर दिया गया वहीं म्रतक के सम्बन्धी महेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी दी गई की म्रतक के एक लड़का उम्र लगभग 18 वर्ष एवं एक पुत्री जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है म्रतक ने पुत्री का संबंध तय कर दिया था जिससे उन्हें आने वाली फसल बैचकर करनी थी बेटी की शादी लेकिन फसल नष्ट हो जाने से खेत पर ही हृदय गति रुक गई और खेत पर ही अचेत होकर गिर गए सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया।