पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
1 min read

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

झाँसी | स्वाट टीम, सर्वेलेंस टीम एवं थाना नवाबाद पुलिस टीम कि संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को चोरी किये गए सोने, चांदी के जेवरात, नगदी एवं अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे के क्रम में थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम रविवार सुबह 4:30 बजे वाहनों की चेकिंग में लगी थी। इस दौरान एक संदिग्ध नजर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा । इस पर टीम ने बदमाश का पीछा किया, कुछ दूर जाने के बाद पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया।

घायल गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया । बदमाश के पास से सोने चांदी के जेवरात,एक तमंचा और कारतूस व एक बाइक बरामद की गयी। जिसकी कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरविंद रजत (32) के रूप में की गयी जो मध्यप्रदेश में ग्वालियर के अटारी का निवासी है लेकिन हाल में झांसी जनपद के बरूआसागर में रह रहा था। पूछताछ में यह भी पता चला कि नवाबाद, कोतवाली और आसपास के थाना क्षेत्रो में कई चोरियों में यह संलिप्त रहा है। अपराधी कि पत्नी ज्योति रजक को भी गिरफ्तार किया गया.

एसपी सिटी ने बताया कि अपराधी अरबिंद रजक झाँसी नगर के भिन्न थाना क्षेत्रो में घूमकर सूने घरों को अपना निशाना बनाकर चोरी कि घटना को अंजाम देता था. अपराधी चोरी कर आभूषण अपनी पत्नी ज्योति रजक को बेचने के लिए देता था. उन्होंने बताया कि अरविन्द रजत का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है. उक्त अरविन्द पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 64 मुकदमे विचारधीन है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक नबाबाद शैलेन्द्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह , हेड कॉन्स्टेबल सत्यपाल, शैलेन्द्र, कृष्णा मुरारी, रजत, धारा, हर्षित, कॉन्स्टेबल शिव तिवारी, सर्वेलेंस सेल प्रभारी उप निरीक्षक के. बी सिंह, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज संदीप तोमर, चौकी प्रभारी बजरंग कॉलोनी सत्यराय आदि.