6 माह की बच्ची का 5 घंटे की जटिल सर्जरी की गई जिसमें मूत्राशय को संपूर्ण रूप से बनाया और अविकसित जनाना अंग को पूर्ण रूप से किया सही
झाँसी – राघवेन्द्र अस्पताल के डॉ अंकित सिंह पेडियेट्रिक सर्जन ने हाल ही में ब्लेडर एक्सस्ट्रोफी नाम की एक दुर्लभ व जटिल तरीके की जन्मजात बीमारी से पीड़ित जिला इटावा ग्राम मसूद की एक उ माह की बच्ची की सफलता पूर्वक सर्जरी की, और बच्ची को इस दुर्लभ बीमारी से मुक्ति दिलाई। जन्मजात बीमारी से पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए डॉ अंकित सिंह के पास लाया गया। इस समस्या के कारण रोगी के पेट की दीवार का आगे का भाग अनुपस्थित था, जिस कारण पेट के आगे का हिस्से से यूरिनल ब्लैडर (पेशाब संग्रह) बाहर आ गया था।तो वही डॉक्टर ने इस बीमारी के बारे बताया कि यह बीमारी ब्लैडर एक्सस्ट्रोफी एक दुर्लभ जन्म दोष है. जो दस लाख में से लगभग दो बच्चों में होता है। मूत्राशय बाहर होने के कारण इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति स्वाभाविक रूप से पेशाब करने में असमर्थ होता है। लंबे समय तक ब्लैडर एक्सस्ट्रोफी की समस्या को नजरअंदाज करने से निचली पेल्विक हड्डियां अलग होने लगती हैं। इसलिए जब तक पेल्विक हड्डियां एक दूसरे के करीब नहीं आती तब तक इस जटिल समस्या का उपचार किया नहीं जा सकता।
बच्ची के अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉ अंकित सिंह (पेडियाट्रिक सर्जन) एवं उनकी टीम के द्वारा 6 माह की बच्ची का 5 घंटे की जटिल सर्जरी की गई जिसमें मूत्राशय को संपूर्ण रूप से बनाया गया और अविकसित जनाना अंग को पूर्ण रूप से सही किया गया। डॉ. अंकित सिंह (अस्पताल के बाल रोग सर्जन) ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी निरंतरता के साथ मूत्रमार्ग के माध्यम से पेशाब कर सकेगी।
ऑर्थोपेडिक प्रक्रिया में पेल्विक हड्डियों को नियंत्रित तरीके से दोनों तरफ से तोड़ा गया था और पेल्विक हड्डियों की दिशा बदलकर पेल्विक हड्डियों के आगे के हिस्से को एक साथ लाया गया। इसके अलावा, मोटी मार्सेलिन टेप का उपयोग करके रोगी की पेल्विक हड्डियों को एक साथ लाने के लिए एक नई तकनीक का उपयोग किया गया,
क्योंकि स्टेनलेस स्टील के तार आमतौर पर बच्चों की हड्डियों के लिए खतरनाक होते हैं। पेल्विक हड्डियों को स्थिर करने के लिए एक बाहरी फिक्सेटर का उपयोग किया गया। हमें यह बताते हुए गौरव महसूस हो रही है कि बच्ची अब चलने, दौड़ने और अपने दोस्तों के साथ खेलने में सक्षम रहेगी।
यह सर्जरी जो कि अब तक विश्व में रजिस्टर्ड नंबर विश्व की 41वी सर्जरी तथा भारत की आठवी सफल सर्जरी की गई आप सभी को बड़े गर्व की अनुभूति होगी कि अब आपके शहर झांसी में उच्चतम तकनीक एवं अति जटिल सफल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है बच्ची के सफल ऑपरेशन के बाद अब बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं बच्ची के परिवार वाले परिजन अति प्रसन्न हैं कि हमारी बच्ची डॉक्टरों की मेहनत से एक सामान्य मनुष्य का जीवन जी सकेगी अन्यथा अविकसित जनाना अंग को लेकर हमारी बच्ची का जीवन नर्क समान था बच्ची के परिवारजन डॉक्टर अंकित सिंह पीडियाट्रिक सर्जन व उनकी डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हैं