थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी ग्रामीण, शांति समिति की हुई मैराथन बैठक
1 min read

थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी ग्रामीण, शांति समिति की हुई मैराथन बैठक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर

गुरसरांय (झांसी)। आज 24 फरवरी शनिवार को गुरसरांय थाना परिसर में जहां एक ओर थाना समाधान दिवस के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी की विशेष उपस्थिति में थाना प्रभारी गुरसरांय संतोष कुमार अवस्थी के संचालन में मौके पर आए दो राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।इस दौरान तहसीलदार गरौठा और राजस्व विभाग की टीम के लेखपाल सदर गुरसरांय रविंद्र उपाध्याय, लेखपाल मुकेश कुमार,मोहम्मद हनीफ लेखपाल लखावती,मनोज कुमार शुक्ला लेखपाल अड़जरा और नगर पालिका परिषद की ओर से वरिष्ठ लिपिक योगेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायती पत्रों को पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा भीतर निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी इसके बाद गुरसरांय थाना सभागार में आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की मैराथन बैठक हुई जिसमें गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को शांति समिति की बैठक में साझा करते हुए समस्त बिंदुवार प्रभावी ढंग से पालन करने के बारे में कहते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया की साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय जागरूकता है और किसी भी व्यक्ति को अपनी मोबाइल संबंधी बैंकिंग आदि गोपनीय सूचनाओं साझा न करें ताकि साइबर क्राइम के ठगी संबंधित मामलों से बच सके उन्होंने किसी भी किराएदार को रखने के पहले उसकी सूचना थाने को जरूर दें साथ ही उसके बारे में संपूर्ण जानकारी करने के बाद ही मकान किराए पर दें साथ ही किसी प्रकार की किराएदार की गतिविधियों पर निगाहें जरूर रखें थाना प्रभारी ने जुआ से लेकर शराब आदि मादक वस्तुओं की कहीं पर अवैध रूप से बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना थाने को दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। इस दौरान गणमान्य नागरिकों में प्रमुख रूप से श्रीकांत पाठक,पेशे इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी,अरविंद कुमार वर्मा,अली बख्श माते, रविंद्र प्रताप सिंह, जान खा, राजेश कुमार,नितिन स्वामी,राजू यादव प्रधान लखावती राष्ट्रभक्त संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले,सत्येंद्र सिंह प्रधान भसनेह,विनोद अड़़जरिया,छोटा योगी अंश के अलावा गुरसरांय थाने से प्रमुख रूप से कस्बा इंचार्ज गुरसरांय रमाकांत यादव,दिग्विजय सिंह,प्रवीन कुमार, जगत नारायण,कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,राहुल कुमार,सुधांशु आदि पुलिस महिला स्टाफ मौजूद रहा।