1 min read
राधा कृष्ण मंदिर पर भव्य हुआ कन्या भोज,सोमवार को होंगे भजन कीर्तन
रिपोर्ट-कौशल किशोर /शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 24 फरवरी को राधा कृष्ण मंदिर तालाब बांध गुरसरांय में मंदिर के पुजारी और अध्यक्ष साधूराम साहू के संयोजन में विशाल कन्या भोज कराया गया वहीं मंदिर कमेटी की बैठक में तय किया गया की 26 फरवरी सोमवार को भव्य रूप से फाग,भजन, कीर्तन कराए जावेगे जिसमें बेहतरीन भजन गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी।बैठक में प्रमुख रूप से शंकर साहू इसकिल,सुरेश साहू खलार,अरविंद साहू,अंकित साहू सहित बड़ी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद रहे।