बिजावर विधानसभा में 15 करोड़ 70लाख की लागत से बनेंगी सड़कें
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर विधानसभा क्षेत्र को विकसित और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्गों के निर्माण हेतु द्वितीय अनूपुरक बजट में 15 करोड़70लाख की लागत से तैयार होने वाली आधा दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। जिसे स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही यह निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायक श्री राजेश शुक्ला ने जिन सड़क मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव द्वितीय अनूपुरक बजट में रखा था उनमें मातगुवां में हाईवे से गुबरन हनुमान मंदिर तक करीब 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य शामिल है, इस कार्य की अनुमानित लागत 3 करोड़ है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के जुझारन पुरवा से अनगौर तक 2 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 2 करोड़ की लागत से, ग्राम बिहटा के स्कूल से पठार तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 2 करोड़ की लागत से, ग्राम भैरा से ग्राम पुनगुवां तक 4.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 4.50 करोड़ की लागत से, ग्राम ललगुवां से नारायणपुरा रोड तक सड़क निर्माण कार्य 2.20 करोड़ की लागत से, मुख्य मार्ग से गनेशगंज तक 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कर्य 1 करोड़ की लागत से तथा ग्राम मादेलन पुरवा से ग्राम बरेदी का पुरवा तक 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 1 करोड़ की लागत से किए जाने का प्रस्ताव शामिल था, और इन कार्यों को विभाग से स्वीकृति मिल गई थी। जल्द ही इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिसके लिए क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।