हेलमेट धारकों व सीट बैल्ट लगा कर निकलने पर दिये पुष्प
1 min read

हेलमेट धारकों व सीट बैल्ट लगा कर निकलने पर दिये पुष्प

झाँसी | मानव विकास संस्थान व जवाहर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा पर अभियान डॉ एम एस निगम की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व अभय अग्रवाल के संयोजन में नवाबाद इन्स्पेक्टर व टी.एस. आई अजब सिंह के सानिध्य में इलाइट चौराहे पर दोपहर जन जागरूकता कर चलाया गया।
यातायात नियम पालन करते हुए सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने वाले हेलमेट लगा कर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों व सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले चार पहिया वाहनों के चालकों को पुष्प भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा व न समझो मजबूरी है – हेलमेट बहुत जरूरी है आदि नारों से चौराहा गुंजायमान हो रहा था।
इस अवसर पर मुन्ना भैया साहू , नागरिक सुरक्षा से ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा व दीप शिखा शर्मा ,
चेतना, आस्था , वेदिका , सुष्मिता , आफरीन, आशीष सर ,अंशुल , राज सर , सानिया , शालू , सिमरन आदि के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने विशेष सहयोग किया।

309 thoughts on “हेलमेट धारकों व सीट बैल्ट लगा कर निकलने पर दिये पुष्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *