1 min read
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के द्वारा -पिछड़ा वर्ग पर टिप्पणी को लेकर
झांसी-पिछड़ा वर्ग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा में आक्रोश देखा गया। आपको बता दें कि आज मऊरानीपुर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। आपको बता दें कि पुतला दहन के दौरान मौजूद युवा नेता मोनू मौर्य ने बताया कि राहुल गांधी के द्वारा ओबीसी समाज को लेकर जो टिप्पणी की गई है उसके खिलाफ ओबीसी समाज में जबरदस्त गुस्सा एवं रोष व्याप्त है। जिसको लेकर मऊरानीपुर के गरौठा चौराहे पर आज पुतला दहन किया गया। तो वहीं पुतला दहन के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा पुतले की आग को बुझाया गया।