योगी शासन पर भारी पड़ रहे  लापरवाह झाँसी के ,मंडल शिक्षा अधिकारी ,वीसए एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय के विरुद्ध अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं…..? 
1 min read

योगी शासन पर भारी पड़ रहे  लापरवाह झाँसी के ,मंडल शिक्षा अधिकारी ,वीसए एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय के विरुद्ध अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं…..? 

विनय नगायच उप्र एवं मप्र हैड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन 8299303395
गुरसरांय (झांसी)। बेसिक शिक्षा विभाग की गाड़ी गुरसरांयखण्ड क्षेत्र में पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और इस गाड़ी को चलाने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी गाड़ी चलाने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून कायदे को कोई भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं जिसके चलते स्कूली बच्चों की हालत बदसे बदतर होती जा रही है 7 फरवरी को गुरसरांय विकासखण्ड क्षेत्र में खण्ड शिक्षा कार्यालय के सभागार में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी यहां पर मौजूद नहीं थे तो दूसरी ओर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए शिक्षक बाहर आपस में गपशप कर रहे थे और जब मीडिया के लोगों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी ना आने की वजह पूछी तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वह शायद क्षेत्र में है इस प्रकार पूरी तरह खण्ड शिक्षा अधिकारी गैर जिम्मेदारान रवैया अपनाएं हुएं हैं  7 फरवरी को 2:00 बजे के आसपास जब खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय को फोन पर बताया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरसरांय मैं गेट पर बुरी तरह गंदगी पड़ी हुई है और स्कूली बच्चे वहां पर भोजन करके घूम फिर रहे हैं जिससे कोई भी संक्रमण बीमारी हो सकती है यहां पर आप जाकर देखें और सफाई व्यवस्था के लिए उचित निर्देश दें तो मीडिया से उन्होंने कहा इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की है और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया इस प्रकार गैर जिम्मेदारान उत्तर देकर वह स्पष्ट कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शासन का उनके ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है ना ही वह सरकार की गाइडलाइन अनुसार काम कर रहे हैं संबंधित फोटो में स्पष्ट तौर पर गंदगी पड़ी दिखाई दे रही है इस प्रकार पुरी बेसिक शिक्षा विभाग की गुरसरांय विकासखण्ड क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी की तानाशाही के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं बताते चलें कि सिर्फ और सिर्फ पिकनिक मनाने और अवैध वसूली उगाई करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय आते हैं और पूरी तरह यहां से नदारद रहते हैं क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी झांसी व उत्तर प्रदेश शासन के आला अधिकारियों से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।

743 thoughts on “योगी शासन पर भारी पड़ रहे  लापरवाह झाँसी के ,मंडल शिक्षा अधिकारी ,वीसए एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय के विरुद्ध अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं…..? 

  1. mexico pharmacies prescription drugs [url=http://mexicanpharm24.cheap/#]mexico pharmacy[/url] purple pharmacy mexico price list

  2. erectile dysfunction [url=https://pharm24.pro/#]cheap drugs online[/url] meds online without doctor prescription

  3. Online medicine order [url=https://indianpharm24.pro/#]Pharmacies in India that ship to USA[/url] top 10 online pharmacy in india

  4. buy prescription drugs from india [url=https://indianpharm24.pro/#]Indian pharmacy international shipping[/url] best india pharmacy