21 कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ की निकली भव्य कलशयात्रा
1 min read

21 कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ की निकली भव्य कलशयात्रा

रिपोर्ट-उमाकांत गुप्ता टहरौली

टहरौली ग्राम बमनुआ में स्थित श्री जगतगुरु आश्रम पर आज से अनन्त श्री 21 कुण्डीय शतचण्डी देवी महायज्ञ एव श्रीमद देवी भागवत कथा एव 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन 7 फरवरी 14 फरवरी तक किया जा रहा जिसमे आज भव्य कलशयात्रा जगतगुरु श्री अंश जी महाराज के आश्रम से बमनुआ ग्राम एवं तहसील मार्ग से बस स्टेण्ड टहरौली होती हुई निकाली गयी जिसमें महिलाएं शिर पर कलश रखे मंगलगीत गाते हुए चल रही थी और दर्जनों घोड़े, dj बैंड बाजे की धुनों पर श्रद्धालु जमकर नाचते नजर आए वंही जगतगुरु आश्रम पर कलशयात्रा पहुँच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान यज्ञाचार्य श्री अंशजी महाराज व यज्ञ के सम्पूर्ण यजमान और भागवत के यजमान सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे अंत मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा जो सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *