श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 2 की मौत 22 घायल
1 min read

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 2 की मौत 22 घायल

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/पन्ना जिले की विधानसभा पवई सिमरिया थाना क्षेत्र ग्राम गनियारी, निवारी के पटेल परिवार के परिवारजन सोमवती अमावस्या पर गनियारी निवारी से जटाशंकर धाम आ रहे थे थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा घाटी के ऊपर ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो की मौत ,तो वही लगभग 22 लोग घायल हो गये जिनमें से लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल तो वही 11 सामान्य घायल सभी घायलों को पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं थाना किशनगढ़ पुलिस बल की तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर आशीष चौरसिया डॉक्टर ऋषि राज प्यासी एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों की मदद से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया उपचार उपरांत सभी घायलों को 108 एंबुलेंसो की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया इस घटना की खबर सुनते ही बिजावर विधानसभा की पूर्व विधायक आशा रानी जी साहब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर पहुंची और सभी घायलों का हाल-चाल जाना इस मौके पर बिजावर एसडीओपी शशांक जैन तहसीलदार सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा
दो मृतक जिनमे श्यामलाल पटेल उम्र लगभग 60 वर्ष पिता मुलूआ पटेल ग्राम गनियारी एवं अंशुल पटेल उम्र लगभग 11 वर्ष पिता राजू पटेल निवासी निवारी थाना सिमरिया जिला पन्ना की बताये जा रहे हैं जिनका पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में किया जावेगा

749 thoughts on “श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 2 की मौत 22 घायल

  1. F*ckin¦ tremendous issues here. I am very glad to see your article. Thank you a lot and i am having a look ahead to touch you. Will you please drop me a mail?

  2. Howdy! I just wish to give an enormous thumbs up for the good info you might have here on this post. I will likely be coming again to your blog for more soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *