संघर्ष महिला संगठन ने रेट्रो थीम पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
1 min read

संघर्ष महिला संगठन ने रेट्रो थीम पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन जनपद की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था संघर्ष सेवा समिति का अनुषांगिक संगठन है जो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। हाल ही में संघर्ष महिला संगठन द्वारा भीषण सर्दी के मौसम में सैकड़ो की संख्या में कंबल वितरित किए गए साथ ही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वर्ष भर सामाजिक कार्यों के पश्चात संघर्ष महिला संगठन नववर्ष पर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम जीवन शाह स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया, जहां बुंदेली नृत्य बुंदेलखंड के मूलभूत खेल एवं अन्य कार्यक्रमों में सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज की। संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने कहा महिलाएं अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं उसके पश्चात हमारे संगठन की महिलाएं सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रही हैं। हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है वर्तमान में सामाजिक रूप से जुड़ने के लिए लोगों के पास समय कम रहता है इसीलिए हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जिसमें महिलाएं अपनी सभी समस्याओं को भूलकर एक दूसरे के साथ हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लेती हैं। इस वर्ष हमने रेट्रो थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा को सबके समक्ष रखा और पूर्व प्रचलित वस्त्रों को पहनकर नृत्य और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, सह उपाध्यक्ष रचना कुदरया, सीनियर सेक्रेटरी शेफाली अग्रवाल, सेक्रेटरी सिमरित जिज्ञासी, कल्पना पटेरिया, भारती खंडेलवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, प्रेरणा साहवानी, कनन साहवानी, डाॅ० पारुल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, अंजलि त्रिपाठी, निधि शर्मा, ट्विंकल बंसल, तमन्ना राय, छवि तिवारी, सीमा वर्मा, अंकिता अग्रवाल, नेहा तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, ओमनी राय, नंदिनी अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, मोनिका गर्ग, राधा अग्रवाल, हिना करनानी, स्वप्निल अग्रवाल, जसप्रीत चावला, नीति अग्रवाल, निकिता, भावना सोनी, अंजू सोनी, शालू गर्ग, रितिका, नम्रता गुप्ता, जया पामनानी, दीपा अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, अंजलि नगरिया, निशा श्रीवास्तव, पूजा खुराना, प्राची गुप्ता, संचिता अग्रवाल, सिविन गोयल, कल्पना नागवानी, नेहा रैकवार, स्मृति चड्ढा, मधु, शेफाली सलूजा, पूजा श्रीवास्तव, प्रीति बाजपेई, मनीष अग्रवाल, रूपाली गर्ग, पूजा अग्रवाल, ज्योत्सना आदि पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *