1 min read
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से हुए हमले
मऊरानीपुर। कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को दोपहर सुखनई नदी किनारे शौचालय के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुईं। जिसमें दोनों पक्ष के घायल लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आज दोपहर सुख नई नदी किनारे घाट पर बने शौचालय के पास पूरन अग्रवाल और अर्पित राय के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। मामला इतना बड़ा कि दोनों तरफ से गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट हुई। जिसमें अर्पित राय और पुरन अग्रवाल को चोटें आई। दोनों पक्ष के घायलों द्वारा कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की माँग की गई।