1 min read
चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के नीचे छाया अंधेरा
विनय नगायच UP एवं MP हैड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन 8299303395
लखनऊ-चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के नीचे छाया अंधेरा लखनऊ ! मोहित लोधी ( UNS न्यूज एजेंसी ) चारबाग़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के मध्य चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के नीचे एक सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ ! वाहनों की चकाचौंध रोशनी को चीरती हुई मेट्रो स्टेशन के नीचे अंधेरी सड़क से लाखों लोग सूर्यास्त होने के पश्चात अंधेरा होते ही भयभीत होकर सड़क पार करने के लिए विवश रहते है ! कब कौन सड़क पार करते हुए दुर्घटना को शिकार हो जाये पता नही ! 24 घण्टे ई-रिक्शा से लेकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों से पटी इस सड़क से महिलायें, बच्चे,बुजर्ग लड़खड़ाते कदमो के बीच सड़क पार करते है ! आखिर कोई है ज़िमेदार जो आम जनता की आवाज़ बनकर इस अंधेरी सड़क को रोशन कर सके !