सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार
विनय नगायच UP एवं MP हैड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन
8299303395
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा संरक्षित रेल संचालन एवं सतर्कता, सजगता, पूर्वक कार्य करने तथा गाड़ी संचालन के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर त्वरित कार्यवाही कर रेल संचालन को संरक्षित करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलकर्मियों को संरक्षा प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार रु. 500/- प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक /इंफ्रा विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आर डी मौर्या, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव एंव मंडल के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचरियों को वरि, मंडल संरक्षा अधिकारी/झॉसी द्वारा भविष्य में भी सतर्कता, सजगता तथा उत्कृष्टता पूर्वक कार्य करने के लिए काउंसिल किया गया। पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों के नाम निम्न प्रकार रहे श्री योगेश चौहान पदनाम /स्थान ट्रैकमैन चतुर्थ यू-32/डबरा,श्री गोविन्द वर्मा
ट्रैकमैन चतुर्थ यू-32/ डबरा,श्री ज्ञानसिंह
ट्रैकमैन चतुर्थ यू-31/ डबरा, श्री सुनील कुमार ट्रैकमैन ।।। यू-31 डबरा,श्री अब्दुल रहूफ लोको पायलट (2255 झांसी), श्री अनूप सिंह पटेल सहायक लोको पायलट (4521 झांसी), श्री एस के चौबे ट्रेन मैनेजर मेल/झॉसी, श्री मेहिरवान सिंह
कांटेवाला ए / तालबेहट,श्री सचिन कुमार यादव कांटेवाला ए/दैलवारा।