1 min read
श्री सिध्दनाथ आश्रम टहरौली पर कथा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन
झांसी-आज टहरौली मैं श्री सिध्दनाथ आश्रम पर श्री श्री 1008 श्री राम महायज्ञ की दस माननी की गई जिसके उपलक्ष्य मैं सत्यनारायण भगवान की कथा की गई एवं विशाल भंडारा किया गया जिसमें यज्ञाचार्य पण्डित पंकज महाराज पिपरा के द्वारा कथा की गई और सभी यजमानों ने भाग लिया सभी ने आश्रम के महंत शुखदेव दास त्यागी जी और उनके शिष्य द्वारका दास त्यागी जी का आशीर्वाद लिया फिर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया भंडारा शेलेश मिठ्या और सोनू गुप्ता ने बनाया इस अवसर पर जाहर यादव, चन्दपाल, बाबूसिंह यादव,और अन्य लोग भी मौजूद रहे