भारत माता की आरती में बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
1 min read

भारत माता की आरती में बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर। देश में संविधान के लागू होने के राष्ट्रीय दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक परिस्थितियों ने समा बांध दिया साथ ही क्षेत्र भर में शान से तिरंगा लहराया। बस स्टैंड पर हर वर्ष की तरह हिंदू युवा क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की महाआरती की गई। जिसमें नगर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कृत और सम्मानित करने की बात कही। बच्चों को उनकी शानदार प्रस्तुति के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उत्साह बढ़ाया गया। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायक समिति के सदस्य पत्रकार एवं समाजसेवी कपिल खरे, राहुल दुबे व विनय पिडहा ने कहा कि हर बच्चे की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय सिर्फ औपचारिकताएं हैं। यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हिंदू युवा क्रांति दल के संयोजक जितेंद्र तिवारी जीतू ने सभी अतिथियों और मौजूद जन समूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रिंस कोशकिया, मोनू चौरसिया, अजय दुबे, शिवम, महेंद्र, अंशुल,नीलम, स्वार्थी राय, महक, गोल्डी, समेत हिंदू युवा क्रांति दल के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

–मेला ग्राउंड में हुआ मुख्य कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड परिसर में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दुबे ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में नगर के 13 स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश प्रेम की से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी। खास बात यह रही कि अधिकांश प्रस्तुतियां श्रीराममय और राम के जयकारों के साथ देखी गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और स्कूल संचालकों को प्रशस्ति पत्र शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं शासकीय सेवाओं में उत्क्रष्ट् कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत में अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे ने ध्वजारोहन किया। वहीं सीईओ अंजना नगर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसी तरह महिला बाल विकास कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी ने नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने ध्वजारोहण किया और सीएमओ संतोष सैनी ने अतिथियों और उपस्थित जन समूह को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *