झाँसी रेल मंडल द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
1 min read

झाँसी रेल मंडल द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

झाँसी- मण्डल मुख्यालय के सीनियर इंस्टीटयूट में राष्ट्र के 75 वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्र ध्वज फेहराया गया I इसके उपरान्त श्री दीपक द्वारा रेल सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तदुपरान्त महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय तथा मंडल रेल की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

परेड में आर पी एफ स्टाफ, डॉग स्क्वायड, डीजल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, गार्ड तथा लोको पायलट, मेडीकल स्टाफ, सी एण्ड डब्ल्यू स्टाफ, भारत स्काउट व गाइड ने हिस्सा लिया । परेड पदर्शन के बाद रेल सुरक्षा बल के जवान, संरक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम, रेलवे के स्कूली बच्चों के साथ ही रेल कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें देश भक्ति नृत्य, नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल रहा तथा स्वान दस्ते ने भी विशिष्ट कला का प्रदर्शन किया |

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक, महोदय ने विभिन्न विभागों से अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वाले रेल कर्मियों में अंकित गुप्ता, शुभम मिश्र, महेश कुमार मीना, करन सिंह मीना, राजेंद्र कुमार, रईस मोहम्मद, संजीव कुमार सविता, आकाश अगरवाल, जी के डी श्रीवास्तव, ओ पी पाण्डेय, मोहम्मद दिलशाद तथा बी एस मीना शामिल रहे |

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर डी मौर्य एवम विवेक मिश्र सहित अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती स्वेता सिन्हा सहित अन्य सदस्यायों द्वारा तिरेंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को नकद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की I

*महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा ध्वजारोहण*
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा अन्य सदस्यों सहित रेलवे द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल और बेतवा नर्सरी स्कूल में ध्वजारोहण किया | तदुपरांत मंडल रेल चिकित्सालय में भ्रमण कर मरीजों को उपहार भेंट किये और स्वच्छता व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु फिजियोथेरेपी, रेडियोलोजी जनरल मेडिसिन विभाग को प्रशस्ति पात्र सहित पुरस्कृत किया | महिला कल्याण संगठन द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के स्मृति चिन्ह स्वरुप मंडल चिकित्सालय को रूम हीटर्स भेंट किया और साथ ही साथ सीनियर इंस्टिट्यूट में चल रही खेल प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कृत किया |
इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती स्वेता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्य, प्रीती खुराना, रीना पाण्डेय, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष मनुश्री सैनी, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका केसरवानी तथा रचना चतुर्वेदी सहित संगठन की अन्य सदस्याएं, सभी विभागाध्यक्ष एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I

*झाँसी माल गोदाम में राष्ट्र का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
झांसी माल गोदाम में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शशिकांत त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया I श्री त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | समारोह में वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित रेल कर्मियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंशा की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *