देश के लिये जितनी आवश्यक स्वतंत्रता उतना ही आवश्यक संविधान- डॉ० संदीप
1 min read

देश के लिये जितनी आवश्यक स्वतंत्रता उतना ही आवश्यक संविधान- डॉ० संदीप

झाँसी। आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिद्धेश्वर नगर आईटीआई कॉलेज के पास स्थित पीजेएस इंस्टिट्यूट में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा किसी भी देश के लिए स्वतंत्रता जितनी महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण लोकतंत्र और गणतंत्र का होना है। देश को सुगमता चलाने के लिए सबसे आवश्यक उसका संविधान होता है संविधान ही उसे देश के नागरिकों को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार देता है हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे विस्तृत संविधान है संविधान के जनक डॉ० भीमराव अंबेडकर ने गहन अध्ययन और कई देशों के अनुभव के बाद संविधान की रचना की थी उनका पूरा प्रयास रहा कि देश के नागरिकों में सर्वोच्च सत्ता निहित रहे। यही संविधान हमें अधिकार देता है कि कोई भी नागरिक देश के सर्वोच्च पद पर निर्वाचन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है। सभी देशवासियों को जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर एक दूसरे के गले लगना चाहिए और कमजोर वर्ग के लोगों के आंसू पोंछना चाहिये। कार्यक्रम में उर्वशी अवस्थी ने राष्ट्रभक्ति का गीत प्रस्तुत किया। भारतीय सेना के अधिकारी जी.के. त्रिवेदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक डॉ० विजय पहारिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। आज तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड होने के बावजूद बच्चों, युवाओं एवं क्षेत्रवासियों में उत्साह व जोश की कोई कमी नहीं दिखी। सुबह 8:00 बजे ही पीजेएस इंस्टिट्यूट पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए एवं राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिन्हें देखकर जनता भारत माता की जय का गगनचुंबी उद्घोष करती दिखाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विजय पहारिया ने किया एवं आभार व्यक्त पीजेएस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रवि गुप्ता ने किया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के दौरान सत्यकाम पुरोहित, किरन सिंह परिहार, नीता परिहार, सुनीता निरंजन, उर्वशी अवस्थी, रेनू तिवारी, अमरीश शुक्ला, संजय चड्ढा, प्रशांत यादव बरगढ़, मनोज बुंदेला, पिंटू त्रिपाठी, शाहरुख खान, गुलफाम, शेर सिंह गुर्जर, अनीश खान समेत सैकड़ों विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *