ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी ने आज राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी ने आज राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर पूरे देश में पोस्टल वैलेट से चुनाव कराए जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज अवकाश के दिन भी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों को लेकर शुरू से सन्देह जताया जा रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार भी गरम है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि जब विश्व के अन्य देशों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के उपयोग पर गड़बड़ियों के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया है और वहां भी पोस्टल वैलेट से चुनाव हो रहे हैं, तो भारत में भी इन मशीनों को वैन कर पोस्टल वैलेट से ही चुनाव कराए जाने चाहिए, ताकि वोट देने वाले को यह पता रहे कि उसने सही जगह मोहर लगाई है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, रानी लक्ष्मीबाई अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।