1 min read
महोबा में निकली जिला निर्वाचन जागरूकता रैली
रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबाजिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी के अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली/मानव श्रंखला का आयोजन तहसील सदर से किया गया। उक्त मतदाता जागरूकता रैली तहसील सदर से प्रारंभ होकर तहसील चौक, पुराने प्राइवेट बस स्टैंड, जिला महिला चिकित्सालय, जिला पंचायत कार्यालय होते हुए डाक बंगला मैदान में समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण तथा स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा आम जनमानस को मतदान करने तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया।
रैली में माननीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सीडीओ चित्रसेन सिंह, समाजसेवी शिव कुमार गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।