2024-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई
1 min read

2024-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई

रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबाजिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आजादी के महापुरुषों के बारे में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सभी स्कूलों में बताएं व सभी स्कूलों के कार्यालयों में महापुरुषों के चित्रों को भेजकर स्थापित कराया जाएं। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सभी सरकारी भवनों की बेहतरीन तरीके से सजावट की जाए तथा डीपीआरओ को सभी पंचायत भवन, प्रधान कार्यालयों की सजावट करवाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने कहा की सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई एवं सजावट की जाए तथा विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि 25 व 26 जनवरी को 24 घंटे विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों को मतदाता दिवस, सड़क सुरक्षा एवम पंचप्रण की शपथ दिलाई जाए।उप कारागार में बंदियों को तथा अनाथालय, वृद्धा आश्रम में फल वितरण कराया जाएगा।

स्कूलों के बच्चों के द्वारा नगर में प्रभात फेरी व महापुरुषों की झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि सभी पार्कों में साफ-सफाई व पेंट कराया जाए तथा सभी सरकारी भवनों की साफ सफाई कराई जाए एवं मलिन बस्तियों में 24 व 25 जनवरी को साफ-सफाई कराएं। और कहा की नगर पालिका/नगर पंचायत विद्युत् पोलों में लगे तिरंगा लाइट के ऊपर लगे बैनरों को तत्काल हटवाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, एडीएम वित्त/राजस्व रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, सीएमओ डॉ आशाराम, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, राम जी गुप्ता, दाऊ तिवारी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *