ट्रेनों के ठहराव के लिए सभासदों ने केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन
संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोठ के सभासदों ने केन्द्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा को लिखित रूप से बताया कि मोठ रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहिले झांसी कानपुर इंटरसिटी ,झांसी कानपुर पैसेंजर ,झांसी लखनऊ पैसेंजर ,साबरमती एक्सप्रेस, ग्वालियर छपरा मेल ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जैसी कई ट्रेन है रुक जाती थी जिससे क्षेत्र के यात्रियों व छात्राओं को उरई, कानपुर ,लखनऊ, झांसी ,ललितपुर, भोपाल की ओर जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होती थी इस समय मोठ रेलवे स्टेशन पर कुछ ही ट्रेनों का ठहराव हो रहा है जिससे मोठ की जनता को यात्रा करने में समस्या आ रही है। इस मौके पर पार्षद दयाल गिरी, अनिल सोनी, धर्मेंद्र वर्मा पार्षद ,राजेश कुरैशी, भारती देवी पार्षद,आकाश पार्षद नीलेश एनकेडी पार्षद, रामदास वर्मा पार्षद,बबलू खरे ,भाजपा नेता ध्रुव परमार विकास गोल्डी निरंजन, कपिल मुदगिल, कैप्टन बादल आदि लोग मौजूद रहे।