अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भड़काऊ पोस्ट
1 min read

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भड़काऊ पोस्ट

झाँसी। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी के झांसी के एक युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली थी. इसी युवक को पकड़ने के लिए यूपी एटीएस सक्रिय हो गई थी. बुधवार को एटीएस ने आरोपी युवक जिबरान मकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।अयोध्या में होने वाले राम मंदिर केप्राण प्रतिष्ठा को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक जिबरान मकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एटीएस ने यूपी के झांसी निवासी जिबरान मकरानी को गिरफ्तार किया है. जिबरान ने सोशल मीडिया में लिखा था कि “हम एक भी मस्जिद नही छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना, बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी ही रहेगी.डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी पुलिस सुरक्षा के लिहाज से सतर्क है. ह्यूमन से लेकर टेक्निकल फोर्स चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है. खासकर सोशल मीडिया में राम मंदिर और अयोध्या को लेकर होने वाले पोस्ट पर भी डीजीपी मुख्यालय स्तर पर नजर रखी जा रही है. इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर एक भड़काऊ पोस्ट मिला था. हालांकि मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने भड़काऊ पोस्ट डिलीट करवा दिया है.डीजी ने बताया कि सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले झांसी निवासी जिबरान मकरानी ने लिखा था कि ” हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना, बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी”. डीजी के मुताबिक यह पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से की गई थी. लिहाजा इस पूरे मामले में यूपी एटीएस को जांच सौंपी गई और बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर
आरोपी जिबरान ने बताया कि उसने इस इरादे से पोस्ट किया था कि बाबरी मस्जिद का बदला लिया जाए और मुसलमान भाई राम कर दें, जैसे हमारे बुजुर्गों मंदिर को नेस्तानाबूद कर दें, जैसे
ने किया था. यूपी एटीएस को जिबरान के मोबाइल से कई आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट मिले हैं. जिसमें बाबरी मस्जिद के विध्वंस, इसराइल पर हुए हमास के आतंकी हमले का समर्थन
करने वाले और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट हैं. आरोपी ने बताया कि वह मुस्लिम भाइयों पर हो रहे अत्याचार से आहत है और इस प्रकार के भड़काऊ स्क्रीनशॉट को वह दोबारा अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करता है. जिससे पोस्ट का प्रचार प्रसार मुस्लिम भाइयों में ज्यादा से ज्यादा हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *