अपराध शाखा का अर्दली रूम किया गया दिये गये दिशा निर्देश
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस कार्यालय में अवस्थापित अपराध शाखा का अर्दली रुम किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस कार्यालय में अवस्थापित अपराध शाखा का अर्दली रुम किया गया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध शाखा में लम्बित विवेचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये विवेचनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया, जिसके अन्तर्गत अपराध शाखा में नियुक्त समस्त विवेचकगणों को विवेचनाओं के त्वरित, समयबद्ध, निष्पक्षतापूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण रुप से निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक श्री नन्हेलाल यादव व अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक श्री ईश्वर शरण राय, निरीक्षक श्री आशीष कुमार भदौरिया व अपर पुलिस अधीक्षक पेशी में नियुक्त कां. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।