सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए द्वारा नबवर्ष के प्रथम मंगलवार को पारिवारिक मिलन के साथ-साथ भोले बाबा की महा आरती, भव्य श्रृंगार , अभिषेक, प्रसादी भंडारे का आयोजन
1 min read

सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए द्वारा नबवर्ष के प्रथम मंगलवार को पारिवारिक मिलन के साथ-साथ भोले बाबा की महा आरती, भव्य श्रृंगार , अभिषेक, प्रसादी भंडारे का आयोजन

झांसी-आज संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व व संस्था अध्यक्ष सुनील खरे की अध्यक्षता में महाकालेश्वर मंदिर बाहर बड़ा गांव गेट स्थित भोले बाबा के मंदिर में किया गया। सर्वप्रथम भोले बाबा का श्रृंगार एव आरती की गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत अनीता खरे द्वारा शिव अर्चना के साथ की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सदस्यों के मध्य कई प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें चूड़ी में चना डालो प्रतियोगिता में मधु बडेरिया प्रथम, अनीता -अरुण खरे द्वितीय, रेखा -वैदेही सराओगी तृतीय स्थान पर रहे। मुस्कुराना नहीं है प्रतियोगिता में मधु पासी, रेखा सराओगी, सरिता अग्रवाल एवं शारदा खरे विजेता रहे। इसी के साथ-साथ कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता बब्बल व केदार नाथ पहारिया ने सदस्यों के मध्य हाऊजी का भी आयोजन कराया। इस मौके पर अलका गेड़ा, सपना-सुजीत अग्रवाल, पीयूष रावत, माया- राजेंद्र पटवारी, अर्चना- संजय गुप्ता, प्रज्ञा- प्रदीप गुप्ता रानीपुर, मनीषा -राजेश साहू, सरिता-अशोक अग्रवाल पीएनबी, कुमकुम -केडी गुप्ता, मधु- अशोक पासी, रेखा -वैदेही सराओगी, अनीता -अरुण खरे, शारदा -सुनील खरे, राखी -नीरज श्रीवास्तव, सारिका- रतन कुशवाहा, स्नेह राजावत, निशा -अंबिका श्रीवास्तव, कुसुम -संजय जैन करनल, एच एन शर्मा, महेंद्र दीवान, अखिलेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, देवेंद्र नगरिया, भरत सेठ, रामकुमार यादव,सुंदर ग्वाला,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन सुनील गुप्ता बब्बल व केदारनाथ पहारिया, संचालन संरक्षक रामकुमार लोहिया एवं आभार मंत्री रेखा- रामबाबू शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *