पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ड्राईवरों की चल रही हड़ताल को लेकर बस स्टेण्ड पर बस ड्राईवरों से की मुुलाकात
1 min read

पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ड्राईवरों की चल रही हड़ताल को लेकर बस स्टेण्ड पर बस ड्राईवरों से की मुुलाकात

विनय नगायच उ प्र एवं म प्र हेड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन 8299303395

झांसी -पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ड्राईवरों की दो दिन से चल रही हड़ताल को गम्भीरता से लेते हुए बस स्टेण्ड पर बस ड्राईवरों से मुुलाकात की। हिट एण्ड रन कानून लागू होने से आहत मोटर ड्राइवरों ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि कोई भी चालक जानबूझ कर कोई भी घटना को घटित नहीं करता है। एक्सीडेण्ट हो जाने पर कोई भागता नहीं है। ड्राईवरों के अन्दर भी मानवता है। मालूम होता है कि एक्सीडेण्ट हो गया तो हर कोई जान बचाने में मदद ही करता है लेकिन जब पिछले पहिये से टक्कर होती है तो कोई कैसे रूक सकता है। फिर 10 साल की सज़ा, कोई तर्क संगत नहीं है। सरकार जो चाहे कानून बना रही है। चालकों ने कहा कि हम सब इस कानून के वापस लिये जाने तक चक्का जाम करेंगे।
प्रदीप जैन आदित्य चालकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि ये सरकार बिना विपक्ष की राय लिये कोई भी कानून बिना सोचे समझे बना देती है। जैसे लोकतंत्र नहीं राजशाही चल रही हो। सुबह उठे और कोई भी कानून लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून को बनाने से पहले सरकार को विपक्ष की राय लेना चाहिए फिर उसे कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून को भी सरकार को वापस लेना चाहिए। इसमें कोई दुश्वारी नहीं है। जब धारा 370 को वापस लिया जा सकता है तो हिट एण्ड रन कानून को क्यों वापस नहीं लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *