भीषण ठंड में भी 47 महिला नसबंदी ऑपरेशन गुरसरांय में सफलता के साथ हुए
1 min read

भीषण ठंड में भी 47 महिला नसबंदी ऑपरेशन गुरसरांय में सफलता के साथ हुए

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में 29 दिसंबर शुक्रवार को डॉक्टर अंशुमान तिवारी की देखरेख में विशाल महिला नसबंदी शिविर संपन्न हुआ जिसमें कड़ाके की ठंड होते हुए भी 47 महिला नसबंदी ऑपरेशन सफल हुए महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी के द्वारा यह ऑपरेशन किए गए जिसमें डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर विमल गौतम, डॉक्टर साधना राजपूत,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,सत्येंद्र तिवारी, शशिकांत नायक,बृजेश पाठक, संदीप रावत,वीरेंद्र यादव,विष्णु राय,अरविंद यादव,अनुराधा स्वामी,शशि कला,साधना कुशवाहा,प्रिंस कुमार,संतोष कुमार और गुरसरांय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ए०एन०एम० की अपनी अपनी बेहतरीन ड्यूटी रही इस दौरान देर शाम तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी सभी केशों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और भीषण ठंड में उन्हें बचाया जा सके साथ ही समय से उनके घर तक सरकारी व्यवस्था से पहुंचने की व्यवस्था की गई आज प्रतिकूल मौसम होते हुए भी इतनी बड़ी संख्या में ऑपरेशन होना एक स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन व्यवस्था का नतीजा है जिसके लिए सीएमओ झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय की भी बेहतरीन व्यवस्था के लिए सरहाना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *