राजस्व विभाग द्वारा भीषण ठंड में भी बचाव व राहत कार्यो से मुंह मोडा, जिला प्रशासन ध्यान दें
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 28 दिसंबर गुरुवार को अभी तक के ठंड के सीजन में सबसे अधिक ठंडा दिन रहा और सुबह से लेकर शाम तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए कड़ाके की इस ठंड में चाहे राहगीर हो या कोई जानवर खास और आम आदमी सबके सब ठंड से बुरी तरह कप कपाते प्रभावित दिखे और हर आदमी किसी भी उम्र का हो सब के सब अलाव पर हाथ सेकने को तड़प रहा था उधर गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र में कुछ अलाव नगर पालिका के द्वारा लगाए गए हैं जो ना काफी हैं प्रतिवर्ष राजस्व विभाग तथा आपदा प्रबंधन द्वारा तहसील द्वारा जो अलाव लगाए जाते थे वह नहीं लगाए गए और ना ही गरीब असहाय लोगों को जो कंवल तहसील द्वारा तथा समाजसेवी लोग बांटते थे वह भी नहीं बाटे गए जिससे लग रहा है झांसी जिले के गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र में परगना प्रशासन द्वारा जानबूझकर भीषण जाड़े में बचाव व राहत के कोई कार्यक्रम नहीं चलाएं जा रहे हैं जबकि जिला अधिकारी झांसी से लेकर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं की भीषण ठंड को देखते हुए बचाव व राहत कार्यक्रम चलाए जाएं लेकिन यहां सब कुछ हवा हवाई है कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द इस संबंध में बड़ी कार्रवाई की मांग की है।