1 min read
झांसी का पारा पहुंचा 1 डिग्री सेल्सियस लगभग विजिबिलिटी हुई शून्य
विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
झाँसी । कोहरे का सितम लगातार बरकरार है लेकिन आज साल का सबसे ज्यादा घना कोहरा देखा जा रहा है। यह पहली बार हुआ है जब इतने लंबे समय तक घने कोहरे की चादर ने झांसी को ढक रखा है और ठंड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में विजिबिलिटी भी लगभग शून्य होती जा रही है। जिससे गाड़ी आदि चलाने में खास दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की स्पीड 20 से भी कम है ऐसे में स्कूलों की छुट्टी ना होने से भी अभिभावकों के सामने चिताओं का पहाड़ खड़ा है।
पीटीसी: संगीता राजभर जिला संवाददाता झांसी